मोहम्मद सिराज ने अपने घरेलू मैदान पर खेला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, BCCI ने उनके दोस्तों का खास वीडियो किया साझा 

मैच में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए
मैच में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। बीते दिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद पहला मुकाबला अपने घरेलू मैदान राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सिराज के दोस्त उनके साथ खेले अपने क्रिकेट दिनों की यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं।

Ad

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कल हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में सिराज पहली बार भारत के लिए अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे थे। दाएं हाथ के गेंदबाज को खेलते देखने के लिए उनके पारिवारिक सदस्य और खास दोस्त स्टेडियम में आये।

Ad

बीसीसीआई द्वारा साझा किये इस वीडियो में सिराज कहते हैं कि, मेरा पहला इंटरनेशनल मैच है मेरे होम ग्राउंड पर काफी खुशी की बात है। पूरी फैमिली मैच देखने आई है काफी अच्छा लग रहा है। इसके बाद सिराज के दोस्तों ने भी अपना परिचय देने के बाद उनके साथ बिताए दिनों को याद किया। इस दौरान उनके एक दोस्त मोहम्मद सफी ने कहा कि वह टेनिस बॉल से सिराज के साथ क्रिकेट खेलते हैं। सिराज का सपना था कि उन्हें लोकल क्राउड के सामने खेलने का मौका मिले। आज उनका यह सपना भी पूरा हो गया। सिराज ने भी अपने उम्दा प्रदर्शन से परिवार वालों और दोस्तों को स्टैंड में जश्न मनाने का पूरा मौका दिया।

सिराज ने चटकाए चार विकेट

कीवी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। शुरुआती ओवरों में सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाया। एक समय जब ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम 350 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लेगी, तब सिराज ने 46वें ओवर की दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटकर भारत की मैच में फिर से वापसी करवाई। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications