न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है। इस वेन्यू पर भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला है। इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का दौरा कराया, इस दौरान उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार अंदाज में ट्रोल भी किया।दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अनुभवी स्पिनर चहल सभी फैंस को ड्रेसिंग रूम का दौरा कराते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में एक पल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया जहां कप्तान रोहित शर्मा ने चहल के "भविष्य" पर एक मजेदार टिप्पणी की।वीडियो में चहल ने दर्शकों को मसाज टेबल दिखाते हुए कहा, 'ये हमारा मसाज टेबल है. जब भी किसी को बैक रिलीफ या कोई ट्रीटमेंट चाहिए होता है, तो वो इस टेबल पर होता है। इसी दौरान रोहित शर्मा नजर आते हैं और चहल से कहते है :अच्छा फ्यूचर है तेरा। BCCI@BCCIInside #TeamIndia's dressing room in Raipur! 𝘼 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡 𝙏𝙑 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 #INDvNZ | @yuzi_chahal12683700Inside #TeamIndia's dressing room in Raipur! 👌 👌𝘼 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡 𝙏𝙑 📺 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 👍 👍 #INDvNZ | @yuzi_chahal https://t.co/S1wGBGtikFपिछले चार वनडे मुकाबलों से प्लेइंग XI में युजवेंद्र चहल को नहीं मिल रहा है मौकालेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ मुकाबलों से भारतीय टीम की प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था। उसके बाद, उन्हें उस सीरीज के आखिरी दो वनडे में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भी चहल बाहर ही नजर आये। उनका प्रदर्शन हालिया मैचों में उतना प्रभावशाली नहीं रहा है, इसी वजह से काफी समय से उन पर सवाल भी उठ रहे थे। उनकी जगह शामिल हुए कुलदीप यादव लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं और इसी वजह से चहल के लिए प्लेइंग XI में वापसी आसान नहीं रहने वाली।