अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में आने के बाद बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किये। छोटे करियर में पांचवीं बार अक्षर पटेल ने 5 विकेट हासिल किये हैं। ऐसा करने वाले वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 7 पारियों में 5 बार 5 विकेट हासिल किये हैं। रॉडनी हॉग ने 6 पारियों में 5 बार पांच विकेट हासिल किये थे।अक्षर पटेल ने चार्ली टर्नर और टॉम रिचर्डसन को जॉइन किया है। इन दोनों गेंदबाजों ने भी 5 बार 5 विकेट हॉल लेने के लिए 7-7 पारियों का सहारा लिया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज पांच बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों में अक्षर पटेल अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।अक्षर पटेल अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की एक विशेष सूची में शामिल हो गए। उन्होंने 5 पार ऐसा कारनामा करने वाले टॉम रिचर्डसन और रॉडनी हॉग की उपलब्धि की बराबरी की। इन गेंदबाजों ने अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में 5 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। चार्ली टर्नर अपने पहले 4 टेस्ट में 6 बार 5 विकेट लेने के साथ सूची में शीर्ष पर है।BCCI@BCCIInnings Break!Ashwin picks up the final wicket as New Zealand are all out for 296. #TeamIndia lead by 49 runs.Scorecard - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm4:00 AM · Nov 27, 2021114499Innings Break!Ashwin picks up the final wicket as New Zealand are all out for 296. #TeamIndia lead by 49 runs.Scorecard - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm https://t.co/GDBqhNP0u1कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन अक्षर पटेल ने दूसरे सेशन में धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने कीवी खिलाड़ियों को अपनी तेज और सीधी गेंदों में फंसाया। लगातार उन्होंने विपक्षी खिलाड़ियों को आउट किया और भारतीय टीम को पहली पारी में बढ़त लेने में मदद की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन बनाकर आउट हो गई। अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल किये। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त हासिल की।