अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की वापसी कराई और कीवी टीम को 296 रन के कुल स्कोर पर आउट करने में अपना अहम योगदान दिया। अक्षर पटेल ने अपने 5 विकेट पिता को समर्पित किये हैं।ट्विटर पर अक्षर पटेल ने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि सभी को उनके मैसेज के लिए धन्यवाद। यह मेरे हीरो के लिए है। जन्मदिन की बधाई डैड। अक्षर पटेल ने इस ट्वीट में नम्बर 5 लिखते हुए अपने विकेटों की तरफ इशारा किया।उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के 345 रनों के जवाब में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनरों ने 150 से ज्यादा रनों की भागीदारी करते हुए भारतीय टीम को दबाव में ला दिया था लेकिन तीसरे दिन के दूसरे सेशन में अक्षर पटेल ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम की वापसी कराई। पटेल ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल करते हुए भारतीय टीम के लिए बेहतरीन काम किया।Akshar Patel@akshar2026Number 5 🖐🏻Thanks everyone for the messages. This one's for my hero. Happy Birthday Dad ♥️7:41 AM · Nov 27, 20213495189Number 5 🖐🏻Thanks everyone for the messages. This one's for my hero. Happy Birthday Dad ♥️ https://t.co/xzlemXFXKHअक्षर पटेल ने अपने छोटे करियर में कुल पांचवीं बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। वह 7 पारियों में ही ऐसा करने में सफल हो गए हैं। सबसे तेज 5 बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से वह दूसरे नम्बर पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद अक्षर पटेल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। जब भी उनको खेलने का मौका मिला, वह धाकड़ प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। अब तक अश्विन और जडेजा के रूप में दो नियमित गेंदबाज होने की वजह से अक्षर पटेल को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। अब उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया है।