न्यूजीलैंड की टीम के लिए कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में टॉम लैथम ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बतौर ओपनर खेलने के लिए आए लैथम कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें 95 रन के निजी स्कोर ने अक्षर पटेल ने आउट किया। इस विकेट की रणनीति को लेकर अक्षर पटेल ने खुलास किया है।रविचंद्रन अश्विन के साथ बीसीसीआई डॉट टीवी पर एक वीडियो में बातचीत करते हुए अक्षर पटेल ने टॉम लैथम को आउट करने की कहानी बताई है। अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि एक ओवर और डाल ले, इसके बाद रविन्द्र जडेजा को अगले ओवर में बुलाएंगे। मैंने सोचा कि मैं गेंद को स्टंप्स में कर रहा हूँ लेकिन लैथम स्वीप नहीं मार रहा और कदमों का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा है। मैंने अजू भाई (अजिंक्य रहाणे) को कहा कि पॉइंट को पीछे लेते हैं और मैं गेंद स्टंप से बाहर डाल रहा हूँ। इस तरह मैंने लैथम को विकेट से बाहर डालकर आउट किया।उल्लेखनीय है कि लैथम ने कदमों का इस्तेमाल किया था लेकिन गेंद को खेलने से चूक गए। विकेट के पीछे खड़े केएस भरत ने बल्लेबाज को स्टंपिंग कर पवेलियन भेज दिया। इस तरह भारतीय टीम को अक्षर पटेल ने एक बड़ी सफलता दिलाई। केएल भरत ने भी अपनी कीपिंग की कहानी बताई।BCCI@BCCISpecial: @ashwinravi99 takes centre stage to interview Mr. Fifer @akshar2026 & Super sub @KonaBharat. 👏You don't want to miss this rendezvous with the #TeamIndia trio after Day 3 of the Kanpur Test. 👌- By @28anandFull interview 🎥 ⬇️ #INDvNZ @Paytm bit.ly/3o5DsjT8:38 AM · Nov 27, 20215625409Special: @ashwinravi99 takes centre stage to interview Mr. Fifer @akshar2026 & Super sub @KonaBharat. 👏You don't want to miss this rendezvous with the #TeamIndia trio after Day 3 of the Kanpur Test. 👌- By @28anandFull interview 🎥 ⬇️ #INDvNZ @Paytm bit.ly/3o5DsjT https://t.co/jZcAmU41Nfकेएस भरत ने कहा कि मैं सुबह अपने रूटीन कार्यों में था तभी सपोर्ट स्टाफ ने आकर मुझे बताया कि कीपिंग के लिए तैयार रहना है। उस समय तैयार होने के लिए मेरे पास 12 मिनट का समय था और मैं तैयार होकर मैदान पर आया। गौरतलब है कि गर्दन में कुछ समस्या के कारण रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए। उनकी जगह कीपिंग के लिए आए केएस भरत ने धाकड़ कीपिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजों का बखूबी साथ दिया।