भारतीय टीम (Indian Team) के पास मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को फ़ॉलोऑन देने का पूरा मौका था लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसको लेकर टीम के स्पिनर अक्षर पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अक्षर पटेल ने कहा है कि समय था इसलिए बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया।अक्षर पटेल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि यह पांच दिनों का गेम है और हम अभी तीसरे दिन में हैं। हमारा लक्ष्य बल्लेबाजी करना था क्योंकि हमारे पास मैच में काफी समय बचा था। ऐसी स्थितियां अक्सर पैदा नहीं होती हैं। हम ऐसी स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे जैसे कि हम आखिरी पारी में पीछा कर रहे हों और गेंद घूम रही हो। हम यह मानकर खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे कि किसी दिन चौथी पारी में हमें ऐसी स्थिति मिल जाएगी।BCCI@BCCI🗣️ 🗣️ "It has been a dream year for me." #TeamIndia all-rounder @akshar2026 on the terrific performances he put up this year. 👍#INDvNZ @Paytm7:02 AM · Dec 5, 20214919212🗣️ 🗣️ "It has been a dream year for me." #TeamIndia all-rounder @akshar2026 on the terrific performances he put up this year. 👍#INDvNZ @Paytm https://t.co/s2xRiyNO4Pअक्षर पटेल ने यह भी माना कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच धीमी हो गई और बल्लेबाजी आसान हो गई। बैकफुट पर जाकर बल्लेबाज के खेलने के लिए आसानी हो गई। हम ऐसी स्थिति में खेले हैं, इसलिए हमें पता है कि क्या करना है। हमें ऐसे विकेटों पर धैर्य रखना है।उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में भी रन बनाए। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 276 रन बनाकर पारी घोषित की। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने फिफ्टी जमाई। अक्षर पटेल ने भी निचले क्रम में आकर बेहतरीन और तेज बल्लेबाजी की। अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए और 26 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए। कीवी टीम ने 540 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 140 रन बनाए। उनकी पराजय दिखाई दे रही है।