India vs New Zealand 2nd test Fanstasy Tips: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई है और दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया और अब दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसका प्रयास वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी करने का होगा, जबकि न्यूजीलैंड जीत दर्ज कर अजेय बढ़त लेना चाहेगी।16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी को सिर्फ 46 पर समेट दिया था और इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 356 रन की बढ़त भी लेने में कामयाबी पाई। भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने जबरदस्त पारियां खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया बड़ी बढ़त लेने से चूक गई। 107 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन आसानी के साथ हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। अब दोनों ही टीम की नजर पुणे में होने वाले मैच में अपना दमखम दिखाने पर होगी।IND vs NZ दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XIभारतरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराहन्यूजीलैंडटॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, विलियम ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेलमैच डिटेलमैच - India vs New Zealand, दूसरा टेस्टतारीख - 24 अक्टूबर 2024, 9:30 AM ISTस्थान - Maharashtra Cricket Association Stadium, Puneपिच रिपोर्टमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्लो टर्न लेने वाली पिच बनाए जाने की खबरें हैं। ऐसे में पहले दो दिन बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स हावी होते जाएंगे। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान संभवतः पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकता है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस मैदान पर अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच जीते हैं।IND vs NZ दूसरे टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत, डेवोन कॉनवे, विराट कोहली, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, जसप्रीत बुमराह, मैट हेनरीकप्तान - रचिन रवींद्र, उपकप्तान - रवींद्र जडेजाDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पंत, डेवोन कॉनवे, विराट कोहली, टॉम लैथम, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेलकप्तान - रविचंद्रन अश्विन उपकप्तान - डेवोन कॉनवे