गौतम गंभीर ने बताया कि तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव होना चाहिए

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कोलकाता में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होना चाहिए। गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा को सिर्फ एक बदलाव करने का सुझाव दिया है।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो टी20 मुकाबले खेल लिए हैं और उनको रेस्ट देकर आवेश खान को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा,

गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट देकर आवेश खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। खासकर कोलकाता की विकेट उन्हें काफी ज्यादा सूट करेगी क्योंकि यहां पर पेस और बाउंस मिलता है। इसलिए मैं आवेश खान को निश्चित तौर पर खेलते हुए देखना चाहूंगा। उनके पास गति है और इंटरनेशनल लेवल पर जरूर आप उन्हें आजमाना चाहेंगे। सीरीज आप पहले ही जीत चुके हैं, ऐसे में उन्हें मौका देने का सही समय है। इसलिए मैं ये एक बदलाव प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं।

रोहित शर्मा ने टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना से किया था इंकार

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो तीसरे मुकाबले के लिए ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये युवा टीम है और खिलाड़ियों ने अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। ये काफी जरूरी है कि प्लेयर्स को मैदान में वक्त बिताने का पूरा मौका मिले। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को अभी तक मौका नहीं मिला है उनका भी समय जरूर आएगा। टीम को अभी कई सारे टी20 मुकाबले खेलने हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में इस वक्त 2-0 से आगे है। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications