भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। इस निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ियो ने खुद को तरोताजा रखने के लिए सिनेमाघर में जाकर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पठान देखी। सिनेमाघर से खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्सऑफिस पर रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार की शाम टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस फिल्म का लुत्फ़ उठाने के लिए सिनेमाघर पहुंचे। इनमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल के नाम शामिल हैं।Johns.@CricCrazyJohnsIndian cricketers watching Pathaan in Ahmedabad6984653Indian cricketers watching Pathaan in Ahmedabad https://t.co/bsxXewlfjuअहमदाबाद में खेला जाएगा सीरीज का फाइनल मुकाबलागौरतबल है कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है। पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है और टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में कीवियों ने भारत को 21 रनों से मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में मेजबानों ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर शानदार वापसी की थी।ऐसे में दोनों टीमें अब आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। 2023 में भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। हालाँकि, टीम की सलामी जोड़ी ने इस सीरीज में निराश किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टी20 में इशान किशन की जगह पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है।