पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कनेरिया का कहना है कि अब सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू होना चाहिए। उनके अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था।कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और पहले टेस्ट की समीक्षा की। यह मुकाबला ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। 40 वर्षीय कनेरिया को लगता है कि भारत खराब प्रदर्शन के कारण चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे को बाहर का सकता है।कनेरिया ने कहा " पुजारा और रहाणे के लिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वे अगले मैच में खेलेंगे या नहीं। मैं भविष्य में रुतुराज गायकवाड़ के साथ जरूर जाऊंगा। अगर मैं गायकवाड़ की बात करूं तो वह टीम में नहीं हैं लेकिन उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन विकल्प होंगे।"दानिश कनेरिया ने यह भी कहा कि पुजारा अपने बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर चिंतित है और रन नहीं बना पा रहे हैं। अब सूर्यकुमार यादव को मौका देने का यह सही समय है। अगले मैच में मैं सूर्यकुमार यादव का डेब्यू देख सकता हूँ। विराट कोहली भी टीम में आएँगे, ऐसे में देखना होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे टीम में जगह बरकरार रख पाएँगे?BCCI@BCCISomething fun brewing 😂 😎Watch this space for a special feature 👌 👌#TeamIndia #INDvNZ @Paytm6:00 AM · Nov 26, 202125929982Something fun brewing 😂 😎Watch this space for a special feature 👌 👌#TeamIndia #INDvNZ @Paytm https://t.co/XK2U8h4Wgoउल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन कानपुर टेस्ट मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा था। श्रेयस अय्यर ने अपना डेब्यू किया था और बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। अय्यर ने दूसरी पारी में भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्हें शानदार बल्लेबाजी का इनाम भी मिला और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।