भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की पिच से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रभावित हुए हैं। स्पोर्टिंग पिच बनाने के लिए ग्राउंड्समैन शिव कुमार को राहुल द्रविड़ ने 35000 रूपये दिए हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर मुकाबला अंतिम दिन के अंतिम मिनट तक जाकर ड्रॉ हो गया और इसमें रोमांच भी बना रहा।मैच के बाद प्रेस बॉक्स में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने घोषणा करते हुए बताया कि हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे ग्राउंड्समैन को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये का भुगतान किया है।गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट मैच की पिच हर दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है। सेट होने के बाद बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और अनियमित टर्न भी इसमें देखने को नहीं मिला है। ऐसे में दोनों टीमों ने इस पर बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट चटकाए। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 5 विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में भारत ने 7 विकेट पर 234 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जवाब में कीवी टीम 9 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।BCCI@BCCISo Near Yet So Far. The first #INDvNZ Test in Kanpur ends in a draw. @Paytm #TeamIndia4:50 AM · Nov 29, 20213839227So Near Yet So Far. The first #INDvNZ Test in Kanpur ends in a draw. @Paytm #TeamIndia https://t.co/dGckU0uBjlभारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी का आकर्षण श्रेयस अय्यर रहे। पहली पारी में उन्होंने शतकीय पारी खेली और 105 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में भी वह 65 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में शतक और फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्हें इस धाकड़ खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।