राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की तैयारियों के लिए दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ ने तैयारियों पर बात की है
राहुल द्रविड़ ने तैयारियों पर बात की है

भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि हम किसी खास प्रारूप को प्राथमिकता नहीं देंगे। सभी प्रारूप के लिए सामान रूप से काम होगा। राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारियों को लेकर भी बयान दिया। द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs NZ) की पूर्व संध्या पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Ad

द्रविड़ ने कहा कि हम प्रारूपों को बिल्कुल भी प्राथमिकता नहीं देते हैं। तीनों प्रारूप हमारे लिए गंभीर रूप से महत्वपूर्ण हैं, हम तीनों प्रारूपों में से किसी के लिए तैयारी और योजना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे पास तीन ICC इवेंट हैं और हमें उन इवेंट्स के लिए तैयारी करने की जरूरत है, जहां तक प्लानिंग का सवाल है, मेरे लिए बस यही है कि हम लगातार सुधार करना चाहते हैं और हम खिलाड़ियों के रूप में बेहतर होते जा रहे हैं, हमें ठीक होना चाहिए।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड की अगुवाई अच्छी है और वे अच्छी तरह से तैयार हैं। उन्होंने हाल के टूर्नामेंटों में भारत को हराया है, यह एक सच्चाई है। लेकिन यहां हमारे लिए बेहतर होने का एक अच्छा मौका है और उम्मीद है कि हमें उनके खिलाफ एक बड़े टूर्नामेंट में मौका मिलेगा।

Ad

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में बुधवार को मुकाबला खेलना है। तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के बाद अब आराम दिया गया है। उधर न्यूजीलैंड की टीम से भी केन विलियमसन को आराम दिया गया है। टिम साउदी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव का मिश्रण है। देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी होता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications