इशान किशन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में किस क्रम पर खेलेंगे? कप्‍तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

New Zealand v India T20I Media Opportunity
इशान किशन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे

भारतीय (India Cricket team) कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इशान किशन (Ishan Kishan) न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करेंगे। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी और सीरीज का पहला वनडे हैदराबाद में खेला जाएगा।

Ad

रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'इशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करेंगे। मैं खुश हूं कि बांग्‍लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाने के बाद उन्‍हें यह मौका दिया जा रहा है।'

इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खिलाने के पीछे का प्रमुख कारण है कि श्रेयस अय्यर चोटिल होकर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले केएल राहुल भी मध्यक्रम में मौजूद नहीं हैं।

बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषणा की थी कि श्रेयस अय्यर पीठ में चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'श्रेयस अय्यर आगे के विश्‍लेषण और प्रबंधन के लिए एनसीए जाएंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने श्रेयस अय्यर के विकल्‍प के रूप में रजत पाटीदार को शामिल किया है।'

भारतीय कप्‍तान ने कहा कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की खबर उनकी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड अच्‍छी टीम है और पाकिस्‍तान में सीरीज जीतकर भारत आ रही है।

रोहित शर्मा ने कहा, 'सीरीज में जाते समय हमारे लिए चीजें आसान थी। लगातार टीम के रूप में सुधार करना और बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग को बेहतर करते जाना। अच्‍छी विरोधी टीम के होने से हमारे पास एक टीम के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। न्‍यूजीलैंड पाकिस्‍तान में सीरीज जीतकर यहां आ रही है। उन्‍होंने अच्‍छी क्रिकेट खेली है। हमारे लिए यह सीरीज चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।'

रोहित शर्मा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मिली विजयी लय को भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। उन्‍होंने कहा, 'विरोधी टीम पर ध्‍यान देना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण नहीं, लेकिन टीम के रूप में अच्‍छा प्रदर्शन करना और अपनी तरह खेलना प्राथमिकता है। पिछली सीरीज इसका सटीक उदाहरण थी। हमने निडर क्रिकेट खेली। हम चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहते हैं और देखेंगे कि अन्‍य टीमें हमारे साथ क्‍या करेंगी।'

न्‍यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications