श्रेयसअय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच को यादगार बना दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा भारतीय रिकॉर्ड भी हासिल किया है। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया है।श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 रन की पारी खेली थी। वहीँ दूसरी पारी में उनके बल्ले से 65 रनों की पारी देखने को मिली। डेब्यू टेस्ट मैच में इस तरह का प्रदर्शन इससे पहले किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया था। यह उनके लिए एक खास उपलब्धि है।केएल राहुल के चोटिल होने, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के आराम करने के कारण मिले मौके को भुनाते हुए श्रेयस अय्यर ने मील का पत्थर स्थापित करते हुए मैच को यादगार बना दिया। उन्हें खुद को भी अपन यह डेब्यू मैच हमेशा के लिए याद रहेगा। वह दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर के बाद अपने पहले मैच में 50 या उससे अधिक के दो स्कोर दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने। डेब्यू टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर तीसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन इस लिस्ट में 187 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं। BCCI@BCCIFIFTY!Another fine knock by @ShreyasIyer15 as he brings up his half-century off 109 deliveries.Live - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm1:48 AM · Nov 28, 202111035621FIFTY!Another fine knock by @ShreyasIyer15 as he brings up his half-century off 109 deliveries.Live - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm https://t.co/9BpbxZXZwTइसके अलावा डेब्यू टेस्ट मैच में शतक के अलावा अर्धशतक जड़ने के मामले में भी श्रेयस अय्यर पहले स्थान पर हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने शतक और अर्धशतक दोनों डेब्यू मैच में नहीं लगाए हैं। इस तरह भी अय्यर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट मैच में दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित की। न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया गया। इसके बाद कीवी टीम के बल्लेबाज विल यंग का विकेट भी रविचंद्रन अश्विन ने हासिल कर लिया।