न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आकर्षण का केंद्र रहे। अय्यर ने डेब्यू मैच में अपना शतक जमाया। वह ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। श्रेयस आयर के शतक को लेकर विराट कोहली ने उनको बधाई दी है। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अय्यर के लिए प्रतिक्रिया दी है।विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली। इसमें लिखा कि बढ़िया खेले, डेब्यू टेस्ट में शतक के लिए बधाई को श्रेयस अय्यर।कोहली के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा। तेंदुलकर ने लिखा कि टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत श्रेयस अय्यर। सफेद कपड़ों में भारतीय टीम के साथ देखकर अच्छा लगा।गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पहले दिन 75 रन बनाकार नाबाद रहे। दूसरे दिन मैदान पर आते ही उन्होंने कुछ तेज शॉट जड़े। पहले घंटे में उन्होंने शतक जमा दिया। हालांकि ड्रिंक्स के बाद वह आउट होकर 105 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चले गए। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। भारतीय टीम पहली पारी में 345 रन बनाकर आउट हो गई।कोहली ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने भी बेहतरीन शुरुआत की। टॉम लैथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी की। दोनों दिन का खेल समाप्त होने तक आउट ही नहीं हुए। इस तरह कीवी टीम ने भी ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। विल यंग 75 और लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पिच अभी बल्लेबाजी के लिए बेहतर नजर आ रही है। भारतीय स्पिनरों ने प्रयास जरुर किया लेकिन कीवी टीम के बल्लेबाज टिककर खेले और लगभग दो सेशन तक अपना विकेट बचाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 129 रन रहा।Sachin Tendulkar@sachin_rtGreat start to your Test career, @ShreyasIyer15. Nice to see you as a part of #TeamIndia in ‘whites’. Good luck! #INDvNZ2:03 AM · Nov 26, 202114655699Great start to your Test career, @ShreyasIyer15. Nice to see you as a part of #TeamIndia in ‘whites’. Good luck! #INDvNZ https://t.co/O1ZNlnotLA