कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर की बड़ी प्रतिक्रिया

IND v NZ 2021, 1st Test - Day 5 (Photo - BCCI)
IND v NZ 2021, 1st Test - Day 5 (Photo - BCCI)

कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने जिस तरह से मैच को बचाया उसकी काफी सराहना हो रही है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आखिरी दिन कीवी टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाये हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के "डरपोक बल्लेबाजी" दृष्टिकोण ने भारत को कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन के दूसरे सत्र में वापसी करने में मदद की।

Ad

284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने आखिरी दिन लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे और टॉम लैथम तथा विल सोमरविल क्रीज़ पर मौजूद थे। हालांकि लंच के बाद पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद कीवी टीम लड़खड़ा गयी और निरंतर रूप से विकेट गंवाती रही। आखिरी सत्र में रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने साहस दिखाया और अपनी टीम के लिए मैच बचाया।

सुनील गावस्कर ने अपने टाइम्स ऑफ इंडिया कॉलम में लिखा,

कानपुर में न्यूज़ीलैंड किसी तरह मैच बचाने में कामयाब रहा। अंतिम दिन एक शानदार पहले सत्र के बाद उनकी डरपोक बल्लेबाजी ने भारत को खेल में वापस ला दिया, और एक बार जब उन्होंने दूसरे सत्र में विकेट लेना शुरू कर दिया, तो उन्होंने और अधिक दबाव डाला क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि मेहमान टीम केवल जीत की बजाय मैच बचाने को देख रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा,

लंच के समय, रहाणे और द्रविड़ एक चिंतित थे, क्योंकि लैथम और सोमरविल ने अन्य बल्बजों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म बना दिया था। लंच के बाद पहली गेंद पर सोमरविल आउट हुए, जब शुभमन गिल ने दौड़ते हुए ड्राइव लगागकर शानदार कैच लपका।

दूसरे सत्र से न्यूजीलैंड के एप्रोच पर सवाल उठाते हुए, सुनील गावस्कर ने कहा कि पिच पर हरकत हो रही थी, लेकिन पांचवें दिन कानपुर की पिच पर बल्लेबाजी करना असंभव नहीं था। उन्होंने आगे लिखा,

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पिच पर आगे आकर स्पिनर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लगाई, ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड जीत की तलाश में है। फिर, बेवजह, उन्होंने इरादा बदल दिया, और रहाणे को खिलाड़ियों को कैचिंग पोजीशन में लगाने का मौका मिला। पांचवें दिन की पिच बल्लेबाजी के लिए खराब नहीं थी, जैसा कि पहले सत्र में दिखा था। हां, विषम गेंद मुड़ने वाली थी और शायद थोड़ी अधिक उछाल भी ले सकती थी, या यहां तक कि मैदान के नीचे भी रह सकती थी लेकिन इस पर बल्लेबाजी करना असंभव नहीं था।

भारत और न्यूजीलैंड के लिए WTC फाइनल पोजीशन दांव पर : सुनील गावस्कर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी, जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों, जो वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग क्रमशः नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं, फिर से WTC के फाइनल पर नजर जमाये होंगे। इसलिए, कानपुर टेस्ट के साझा अंक से उनकी स्थिति पर फर्क पड़ेगा। उन्होंने बताया,

इन दोनों फाइनलिस्टों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक जगह दांव पर है, और इसलिए अंक साझा करने से निश्चित रूप से सीरीज के आगे बढ़ने पर फर्क पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications