न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारतीय स्क्वॉड में आईपीएल (IPL) में अच्छा करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है और उन्हीं में से एक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भी हैं। वेंकटेश अय्यर केकेआर की तरफ से हाल ही आईपीएल खेलते हुए नजर आये थे और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं।पहले टी20 मैच से पहले वेंकटेश अय्यर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी यात्रा "खाली दिमाग" से शुरू कर रहे हैं और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जितना हो सके सीखने के इच्छुक हैं।आईपीएल 2021 में धमाकेदार खेल दिखाने के कारण वेंकटेश अय्यर को भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक जड़ते हुए 370 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करने की भी काबिलियत दर्शाई थी।BCCI.tv को दिए गए इंटरव्यू में वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले अपने माइंडसेट के बारे में बात की। उन्होंने कहा,मैं जो भी सीख सकता हूं उसे सीखना चाहता हूं। राहुल (द्रविड़) सर, एक लीजेंड हैं, उनके पास साझा करने के लिए बहुत कुछ है। यह सिर्फ इस बारे में है कि हम कैसे जाएंगे और चीजों को चुनेंगे जो इस पर निर्भर करता है कि हमसे क्या करने के लिए कहा गया है या स्थिति क्या है। मैं खाली दिमाग से आया हूं और जो कुछ भी होगा, मैं उसे उसी तरह से लूंगा।BCCI@BCCIOf bond with buddy @Avesh_6 👌Warm welcome from @ImRo45, Rahul Dravid & @RishabhPant17 👏Special request for WWE's The Undertaker 😎 @ivenkyiyer2512 discusses it all with @28anand in this special feature. 👍 #TeamIndia #INDvNZFull interview 🎥 🔽 bit.ly/3wT2wNy9:36 AM · Nov 17, 20217682596Of bond with buddy @Avesh_6 👌Warm welcome from @ImRo45, Rahul Dravid & @RishabhPant17 👏Special request for WWE's The Undertaker 😎 @ivenkyiyer2512 discusses it all with @28anand in this special feature. 👍 #TeamIndia #INDvNZFull interview 🎥 🔽 bit.ly/3wT2wNy https://t.co/hFbxv23wy7वेंकटेश अय्यर ऑलराउंड काबिलियत की वजह से हार्दिक पांड्या का बैकअप हो सकते हैं - वीवीएस लक्ष्मणलक्ष्मण ने दावा किया कि वेंकटेश में एक उपयोगी ऑलराउंडर बनने की क्षमता है जो हार्दिक पांड्या का अच्छा बैकअप होगा। लक्ष्मण ने कहा,आप चाहते हैं कि वह नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करे, और गेंदबाजी के साथ भी, शायद कुछ ओवर या उससे अधिक करे और चाहते हैं कि उस भूमिका में ढल जाए। वह हार्दिक पांड्या का बैकअप हो सकता है। आप वेंकटेश अय्यर को उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में विकसित कर सकते हैं।