न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को दूसरी पारी में रिद्धिमान साहा की बेहतरीन बल्लेबाजी ने बचाया। साहा ने गर्दन में स्टिफनेस के बाद भी बल्लेबाजी और नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अहम बयान दिया है। चौथे दिन खेल के बाद एक प्रेस वार्ता में विक्रम राठौर ने कहा कि हमारे पास एक बेहद खास खिलाड़ी ऋषभ पंत है, जो टीम के लिए नंबर 1 कीपर है, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल यही भूमिका रिद्धि की है। जब भी हमें उनकी जरूरत होती है वह वहां मौजूद रहते हैं। आज उन्होंने अपनी पारी से आज फिर दिखाया कि वह कितने महत्वपूर्ण हैं और कितने अच्छे हैं। उल्लेखनीय है कि कीवी टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान रिद्धिमान साहा की गर्दन में चोट थी और वह कीपिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे। केएस भरत को कीपिंग के लिए भेजा गया था। बल्लेबाजी के समय टीम को साहा की जरूरत थी। टीम के 6 विकेट 103 रन पर गिर गए थे। ऐसे में साहा ने आकर पारी को संभाला और कमजोर गेंदों पर कीवी गेंदबाजों को निशाना भी बनाया। उनके अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। BCCI@BCCI#TeamIndia Batting Coach Vikram Rathour heaps praise on team-man @Wriddhipops. 👌 👌#INDvNZ @Paytm7:00 AM · Nov 28, 20215646227#TeamIndia Batting Coach Vikram Rathour heaps praise on team-man @Wriddhipops. 👌 👌#INDvNZ @Paytm https://t.co/rXpsmZIqXDभारतीय टीम की दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन के कुल स्कोर पर घोषित कर दी गई। जवाब में खेलते हुए कीवी टीम ने विल यंग का विकेट गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 4 रन बनाए। अब उन्हें जीतने के लिए 280 रनों की और दरकार है। एक दिन का खेल शेष है। देखना होगा कि पांचवें दिन के खेल में क्या घटित होता है। कीवी टीम के लिए काम आसान नहीं होगा।