न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले विराट कोहली ने जिम में की कड़ी मेहनत, देखें वीडियो

विराट कोहली ने दूसरे टेस्‍ट से पहले जिम में कड़ी मेहनत की
विराट कोहली ने दूसरे टेस्‍ट से पहले जिम में कड़ी मेहनत की

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिम में खूब पसीना बहाया और वह टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी से पहले खुद को तैयार कर रहे हैं। कोहली ने भारत और न्‍यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज व एक टेस्‍ट से आराम लिया था। कोहली ने इस साल बबल में काफी समय बिताया और उनके लिए ब्रेक लेने की बहुत जरूरत थी।

Ad

भारतीय कप्‍तान ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें फैंस को अपने वर्कआउट की झलक दिखाई। वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि कोहली अपनी पीठ की एक्‍सरसाइज कर रहे हैं। कोहली ने क्लिप के साथ कैप्‍शन लिखा, 'कठिनाई से प्रगति के लिए सुगमता बड़ा खतरा है- डेंजल वॉशिंगटन।'

Ad

भरत अरुण ने विराट-धोनी के बारे में किया मजेदार खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल ही में खुलासा किया था कि बदलाव के समय जब विराट कोहली ने सफेद गेंद की कप्‍तानी संभाली थी। उन्‍होंने कहा कि कोहली अधिकांश धोनी पर निर्भर रहते थे कि वो फील्डिंग जमाएं और अन्‍य चीजों पर गौर करें जबकि खुद कोहली बाउंड्री लाइन पर चले जाते थे।

भरत अरुण ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'रवि शास्‍त्री ने टीम में धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी के होने का महत्‍व बताया था। ऐसे में काफी इज्‍जत देना पड़ती है और वह निश्चित ही मदद करते हैं। कोहली को यह पता था और इसलिए काफी आसानी से बदलाव हुआ।'

भरत अरुण ने बताया कि कोहली का धोनी पर अटूट विश्‍वास है। उन्‍होंने कहा, 'आप इज्‍जत देख सकते हैं कि कोहली अधिकांश छोटी चीजें धोनी को संभालने देते हैं और बाउंड्री पर खड़े हो जाते हैं। इस तरह की चीजें तब नहीं हो सकती जब विश्‍वास और इज्‍जत न हो। धोनी को पता है कि उन्‍हें जगह मिली और उन्‍होंने अच्‍छे से प्रतिक्रिया दी।'

बता दें कि कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्‍य रहाणे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications