भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच का अंत नाटकीय अंदाज में होने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी बयान दिया है। सहवाग ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट बेस्ट है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के प्रयासों की भी सराहना की है। अगला मैच अब मुंबई में खेला जाएगा।सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा क्रिकेट है। टेस्ट मैच बचाने के लिए न्यूजीलैंड का शानदार प्रयास। भारत ने भी अच्छा प्रयास किया। अब मुंबई एक जबरदस्त मुकाबला होना चाहिए।Virender Sehwag@virendersehwagTest Cricket is best cricket. Epic effort by New Zealand to save the test match. Well tried India. Mumbai should be a cracker.5:52 AM · Nov 29, 202117331605Test Cricket is best cricket. Epic effort by New Zealand to save the test match. Well tried India. Mumbai should be a cracker.सहवाग के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविन्द्र की तारीफ की। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा कि युवा रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए एक बेहतरीन संभावना है। कौशल, धैर्य की शानदार प्रदर्शनी। आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि टेस्ट मैच को ड्रॉ कराना भी एक कला है। न्यूजीलैंड का शानदार खेल। VVS Laxman@VVSLaxman281Young Rachin Ravindra is an excellent prospect for New Zealand. Great exhibition of Skill, Grit & determination👌4:16 AM · Nov 29, 20216090147Young Rachin Ravindra is an excellent prospect for New Zealand. Great exhibition of Skill, Grit & determination👌उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाने का पूरा श्रेय रचिन रविन्द्र को जाना चाहिए। वही ऐसे बल्लेबाज थे जो अंतिम समय में भारत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए। रविन्द्र ने कुल 91 गेंदों का सामना कर नाबाद 18 रन बनाए। अंतिम विकेट के लिए उन्होंने एजाज पटेल के साथ मिलकर 52 गेंद खेली। इस विकेट को हासिल करने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। अंत में मैच का समय बढ़ाने के लिए लाईट भी पर्याप्त नहीं थी। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैच जीतते तो और ज्यादा अच्छा रहता। मेरे लिए यह यह शानदार अनुभव रहा।