वॉशिंगटन सुंदर ने फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए आईपीएल को श्रेय दिया

New Zealand v India - 3rd ODI
वॉशिंगटन सुंदर ने पहले टी20 में दो विकेट लिए और तेजतर्रार अर्धशतक जमाया

भारतीय (India Cricket team) ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने खुलासा किया है कि वो आईपीएल (IPL) में खेलने के कारण फिनिशर की भूमिका में आसानी से जम सके। सुंदर ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया और उससे पहले दो विकेट लिए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

Ad

न्‍यूजीलैंड ने रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 176/6 का स्‍कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी थी।

भारतीय टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में सुंदर ने अहम भूमिका निभाई थी। जब वो बल्‍लेबाजी करने आए तब टीम का स्‍कोर 89/5 था। यहां से बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 28 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए।

सुंदर ने दिखाया कि उनमें फिनिशर की क्षमता है। इस बारे में बात करते हुए ऑलराउंडर ने बताया कि उन्‍हें निचले क्रम में बल्‍लेबाजी करना पसंद है, लेकिन आईपीएल में बल्‍लेबाजी करते हुए वो फिनिशर की भूमिका में खुद को ढालने में जुटे हैं।

सुंदर ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हां निश्चित ही, जब बड़ा हो रहा था तब हमेशा ऊपरी क्रम में खेलता था। ओपनिंग नहीं, लेकिन नंबर-3 पर। मगर यह बदलाव होता है। जब से मैंने टी20 खेलना शुरू किया, विशेषकर आईपीएल में, तो निचले क्रम में खेलने को मिला। निश्चित ही काफी अभ्‍यास की मांग होती है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि किसी भी शैली में मुझे लगता है कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं। अगर आप सही तरह काम करते हैं। आपको वो जरूर मिलती है। और मेरे लिए यह वैसा हुआ। मैंने इसके लिए घंटो मेहनत की और मैं भाग्‍यशाली हूं कि मुझे यह शैली मिली।'

रांची टी20 इंटरनेशनल मैच में पिच ने सभी को हैरान किया। सुंदर ने पिच की ज्‍यादा आलोचना नहीं की और कहा कि यह अपवाद था कि पिच ने ऐसा बर्ताव किया। उन्‍होंने साथ ही बताया कि हार के कारण टीम में ज्‍यादा बदलाव की जरुरत नहीं है।

23 साल के सुंदर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से ऐसा कुछ नहीं है कि पिच में ज्‍यादा स्पिन था तो हमें कुछ बदलने की जरुरत है। यह बस एक मैच था। अगर हमें शानदार शुरुआत मिली होती तो चीजें अलग होती। निश्चित ही गेंद स्पिन हो रही थी। आपको ऐसे विकेट यहां नहीं तो कहीं ओर देखने को मिलेंगे और हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में ऐसे विकेट पर खेल चुके हैं। भारतीय टीम में रहते हुए भी इस तरह के विकेट पर खेल चुके हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications