"श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्‍ट में भी मौका मिलना चाहिए", पूर्व ओपनर ने की गुजारिश

श्रेयस अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार डेब्‍यू किया
श्रेयस अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार डेब्‍यू किया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सलाह दी है कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम (Indian Cricket team) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खिलाना चाहिए। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच श्रेयस अय्यर की शानदार बल्‍लेबाजी के बाद वसीम जाफर ने सलाह दी है।

Ad

अय्यर ने टेस्‍ट डेब्‍यू करते ही अपनी छाप छोड़ी। पहली पारी में उन्‍होंने शतक जमाया और दूसरी पारी में 65 रन की उम्‍दा पारी खेलकर भारत को मुश्किल से उबारा। भारत ने इस तरह न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रन का लक्ष्‍य रखा है।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अय्यर को देखने के बाद वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम को अगले टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर को बरकरार रखना चाहिए।'

Ad

डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाना अलग भावना- श्रेयस अय्यर

अपने पहले टेस्‍ट में शतक जमाने के बाद श्रेयस अय्यर रिलैक्स नजर आए और उनके पास भावनाएं जाहिर करने के लिए शब्‍द कम पड़ गए। अपने शतक के बारे में बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'मैं अच्‍छी मानसिकता में था। यह मौका पाना और अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाना अलग भावना है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता हूं। मुझे कई संदेश मिले, जिसमें कहा गया कि आपकी जिंदगी में यह सर्वश्रेष्‍ठ उपलब्धि है। यह मुझे अपने मुंबई क्रिकेट वाले दिनों में ले गया।'

अय्यर ने अपने माता-पिता और शुभचिंतकों का लगातार समर्थन करने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा, 'मेरे पिता को सबसे ज्‍यादा पसंद टेस्‍ट क्रिकेट है। उन्‍हें यह शतक भेंट करना मेरे लिए सर्वश्रेष्‍ठ उपलब्धि है। यह हम दोनों के लिए ही शानदार भावना है। मेरी मां और पिता पूरी यात्रा के दौरान समर्थक रहे और वो मेरी सफलता के स्‍तंभ है व रहेंगे। मैं उन्‍हें और अपने पूरे परिवार को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जो पूरे समय मेरा समर्थन करते रहे।'

श्रेयस अय्यर के बेहतरीन डेब्‍यू ने चयनकर्ताओं को अगले टेस्‍ट से पहले सिरदर्द दे दिया है। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली आगामी मैच में वापसी के लिए तैयार हैं, तो यह देखना दिलचस्‍प होगा कि टीम प्रबंधन कैसे टीम का संतुलन बनाए रखेगा। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications