"इस सीरीज में फॉर्म में वापसी करेंगे विराट", कोच का बड़ा बयान

विराट कोहली की फॉर्म भारत के लिए बहुत अहम है
विराट कोहली की फॉर्म भारत के लिए बहुत अहम है

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला काफी समय से खामोश है और उनसे जल्द ही फॉर्म में वापसी की उम्मीद है। विराट की फॉर्म को लेकर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। शर्मा का मानना है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में फॉर्म में वापसी करेंगे।

Ad

कल से भारतीय टीम सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। ऐसे में विराट कोहली पर टीम के लिए बल्ले से योगदान देने की जिम्मेदारी होगी।

राजकुमार शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा,

पिछली बार विराट ने सेंचुरियन में एक शानदार पारी खेली थी और उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर वह उसी तरह की पारी खेलें। उनके समर्थकों को काफी लम्बे से उसे पहले जैसे बल्लेबाजी करते देखने का इन्तजार है। वह एक परिपक्व व्यक्ति हैं। वह लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं और उनमें टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने का जुनून है। इस बार फैंस को असली विराट वापस फॉर्म में देखने को मिलेगा।

राजकुमार शर्मा ने भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर भी दी अपनी राय

राजकुमार शर्मा का मानना है कि भारत के लिए रहाणे, पुजारा और अय्यर में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए, यह काफी मुश्किल फैसला होगा। उन्होंने कहा,

टीम इंडिया के लिए रहाणे, पुजारा और अय्यर के बीच किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए, यह फैसला मुश्किल होगा। अय्यर ने शतक जड़ने के बाद टीम में अपनी जगह पक्की कर ली, इससे सीनियर खिलाड़ियों पर काफी दबाव पड़ेगा। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस संयोजन के साथ उतरेगी।

राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जताई है कि भारत इस बार सीरीज जीत हासिल करेगा। शर्मा के मुताबिक भारतीय टीम काफी संतुलित है और टीम के गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications