जोहानसबर्ग टेस्ट (IND vs SA) के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सभी दिग्गजों ने उनकी तारीफ की और इस मामलें में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी ट्वीट कर शार्दुल को बधाई दी। शार्दुल ने भी दिग्गज खिलाड़ी की प्रशंसा के बाद ख़ुशी जताई और उनकी प्रशंसा को मनोबल बढ़ाने वाला बताया।शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ध्वस्त करते हुए, टेस्ट क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देते हुए 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।शार्दुल की तारीफ करते हुए सचिन ने ट्विटर पर लिखा,अपनी स्थिर गेंदबाजी और विविधताओं के साथ 7 विकेट लेने के लिए @imShard को बधाई। दूसरों से अच्छा समर्थन मिला।Sachin Tendulkar@sachin_rtCongratulations to @imShard on picking up 7 wickets with his steady bowling and variations. Good support by the others.#SAvIND8:11 AM · Jan 4, 2022246241093Congratulations to @imShard on picking up 7 wickets with his steady bowling and variations. Good support by the others.#SAvINDमास्टर ब्लास्टर से मिली प्रशंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ठाकुर ने bcci.tv पर बातचीत के दौरान गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से कहा,यह मेरा सौभाग्य है कि खुद भगवान ने मेरे बारे में ट्वीट किया है। मुंबईकर होने के नाते मैंने उनके साथ कुछ मैच खेले हैं। उन्होंने हमेशा एक युवा खिलाड़ी के रूप में मेरा समर्थन किया है और उनसे सुनना हमेशा अच्छा होता है, यह मनोबल बढ़ाने वाला है।शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। इससे पहले यह उपलब्धि आर अश्विन के नाम थी, जिन्होंने नागपुर में 7/66 का आंकड़ा दर्ज किया था।सच में नहीं पता किसने मेरा नाम लॉर्ड रखना शुरू किया - शार्दुल ठाकुरBCCI@BCCIMan of the moment @imShard reacts to the social media frenzy post his -wicket haul at The Wanderers. P.S. How did he get the title of 'Lord'? 🤔 #TeamIndia #SAvIND To find out, watch the full interview by @28anand bit.ly/3pUe0i09:37 AM · Jan 5, 20225688431Man of the moment @imShard reacts to the social media frenzy post his 7⃣-wicket haul at The Wanderers. 👏 👍P.S. How did he get the title of 'Lord'? 🤔 #TeamIndia #SAvIND To find out, watch the full interview by @28anand 🎥 🔽 bit.ly/3pUe0i0 https://t.co/vSIjk2hvyRगेंदबाजी कोच के साथ बातचीत के दौरान शार्दुल से उनके लोकप्रिय निकनेम "लॉर्ड" के बारे में भी पूछा गया, ऑलराउंडर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस नाम को कौन लाया। शार्दुल ने कहा,सच में नहीं पता कि किसने मुझे लॉर्ड नाम दिया। मुझे यकीन है कि यह घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ था, जब हम आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे। वह एक ऐसी सीरीज थी जिसमें मैंने एक ओवर में लगातार दो विकेट लिए थे। वहीं से इस नाम की शुरुआत हुयी।