3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है 

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 6 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) को उप कप्तान के तौर पर चुना गया है। T20 सीरीज के पहले दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे सीरीज में चुना गया है।

Ad

इस वनडे सीरीज के लिए 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है और उनमें से कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्हें आगामी वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है भारत के लिए वनडे डेब्यू का मौका

#1 राहुल त्रिपाठी

आईपीएल में मुकाबले के दौरान राहुल त्रिपाठी
आईपीएल में मुकाबले के दौरान राहुल त्रिपाठी

आईपीएल में हर साल अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मौके की तलाश में हैं। उन्हें हाल ही में कई बार बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल तो किया लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला है। आखिरी बार उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, मगर उस सीरीज में भी प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और उन्हें इसका फायदा मिल सकता है। ऐसे में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज डेब्यू करता नजर आ सकता है।

Ad

#2 शाहबाज़ अहमद

आईपीएल में गेंदबाज़ी करते शाहबाज़ अहमद
आईपीएल में गेंदबाज़ी करते शाहबाज़ अहमद

बाएं हाथ के युवा ऑल राउंडर शाहबाज़ अहमद को पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल हो जाने के कारण टीम में शामिल किया गया था लेकिन दीपक हूडा और अक्षर पटेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से उन्हें पूरी सीरीज में टीम से बाहर बैठना पड़ा था।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शाहबाज़ अहमद अकेले स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं, इस वजह से उनके डेब्यू की संभावना काफी अधिक है। 27 साल के युवा ऑल राउंडर आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं।

#3 रजत पाटीदार

आईपीएल में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रजत पाटीदार
आईपीएल में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रजत पाटीदार

आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में न्यूजीलैंड ए के भारत दौरे में इंडिया ए की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना है।

पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं और मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने का हुनर रखते हैं। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज में जरूर टीम मैनेजमेंट उनकी अच्छी फॉर्म का फायदा उठाना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications