दक्षिण अफ़्रीकी टीम में तीन बदलाव, भारतीय टीम करेगी पहले बैटिंग

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला ख़ास अहमियत रखता है
दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला ख़ास अहमियत रखता है

भारत (India) के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टेम्बा बवुमा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं और केशव महाराज कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि पिच की ऊपरी कन्डीशन, ओस आदि को देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा विकेट दिखता है। ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स और रबाडा वापस आ गए हैं, हम अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए गए हैं, उम्मीद है, हम बल्लेबाजी करते समय इसे नोटिस करेंगे।

Ad

भारतीय कप्तान ऋषभ पन्त ने कहा कि टॉस पर मेरा अभ्यास काम नहीं कर रहा है। यह अच्छा विकेट लग रहा है। यहाँ 180-190 के आसपास का स्कोर हासिल करना चाहेंगे। हमें प्रक्रिया में ध्यान देते हुए गेम में 100 फीसदी देने की आवश्यकता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रैसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications