श्रेयस अय्यर के साथ बाउंसर की समस्या बनी हुई है, तीसरे टी20 मुकाबले के बाद आई प्रतिक्रिया 

England v India - 3rd Vitality IT20
श्रेयस अय्यर को बाउंसर डालकर फंसाया जाता है

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ परेशानियों पर प्रकाश डाला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मंगलवार, 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) के अंतिम टी20 में में विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई, लेकिन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

Ad

श्रेयस अय्यर ने महज चार गेंदें ही खेली और एक रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वेन पार्नेल का शिकार बने। उनके आते ही छोटी गेंदें डाली गईं जिनके सामने दिग्गज बल्लेबाज सहज नजर नहीं आया और अपना विकेट गंवा बैठा।

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रेयस अय्यर की बाउंसर्स की समस्या को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,

रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनका आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था। यह उतना बुरा शॉट नहीं था। अय्यर के साथ बाउंसर का मुद्दा बना हुआ है। गेंदबाज सीधे उन्हें शॉर्ट गेंदबाजी करने लगते हैं, फिर वह अपनी क्रीज में पीछे चले जाते हैं और फिर सामने फंस जाते हैं।

श्रेयस अय्यर के साथ बाउंसर गेंदों की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है। आईपीएल 2022 के दौरान कई मौकों पर छोटी गेंदों पर आउट हुए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भी गेंदबाजों ने छोटी गेंदों से परेशान किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे श्रेयस अय्यर

दाएं हाथ के बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नजर आएंगे। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है, वहीं शिखर धवन कप्तान होंगे। सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से लखनऊ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी।

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है :

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications