ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कही बड़ी बात

ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी की
ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी की

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ काफी क्वालिटी वाले प्लेयर हैं और पिछले दो सालों में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है।

Ad

ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में खामोश रहा था और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठने लगे थे। गायकवाड़ की काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 35 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली। पहले 10 ओवरों में उन्होंने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। एनरिक नॉर्ट्जे के एक ही ओवर में उन्होंने लगातार पांच चौके लगा दिए थे। हालाँकि इनमें से एक लेग बाई का चौका था।

ऋतुराज गायकवाड़ के पास जबरदस्त क्वालिटी है - डेल स्टेन

उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। डेल स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान गायकवाड़ को लेकर कहा,

जब आप आईपीएल में ओपन करते हैं तो दुनिया भर के बेस्ट गेंदबाजों का सामना करते हैं। वो कगिसो रबाडा हो सकते हैं या लोकी फर्ग्युसन हो सकते हैं। इस मुकाबले में वो काफी शानदार दिखे। लक उनके साथ रहा लेकिन वो भी आप अपने लिए खुद बनाते हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के हाईएस्ट स्कोरर थे। वो एक जबरदस्त क्वालिटी वाले प्लेयर हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की खास बात ये है कि उन्हें पेस या स्पिन किसी के भी खिलाफ दिक्कत नहीं होती है। वो गेम को काफी अच्छी तरह से रीड करते हैं। गायकवाड़ आक्रामक प्लेयर नहीं लगते हैं और उसी तरह बैटिंग करते हैं जैसे केएल राहुल करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications