भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में शतक लगाने वाले डेविड मिलर (David Miller) ने तीसरे टी-20 में सिर्फ पांच गेंदों में नाबाद 19 रन बना दिए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर बड़ा छक्का लगाया, जिसमें गेंद मैदान के बाहर ही चली गई।दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद चाहर ने हाइट की नो बॉल की, जिस पर मिलर ने जबरदस्त शॉट लगाया। आक्रामक मिलर द्वारा लगाया गया शॉट इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा पहुंची। Ahsan khan@Ahsan23804785*_19.4 Chahar to Miller, no ball, SIX,_* _that has gone over the roof! Whew! A high full toss and Miller has murdered that for a 91-metre maximum. Don't think we will see that ball again. Shamsi enjoyed it a lot from the sidelines, stands up and admires the stroke from his friend2*_19.4 Chahar to Miller, no ball, SIX,_* _that has gone over the roof! Whew! A high full toss and Miller has murdered that for a 91-metre maximum. Don't think we will see that ball again. Shamsi enjoyed it a lot from the sidelines, stands up and admires the stroke from his friend https://t.co/TfvfYEV1kwमिलर के इस बड़े शॉट पर दक्षिण अफ्रीका का खेमा बेहद खुश नजर आया। डगआउट में मौजूद तबरेज शम्सी खड़े होकर मिलर की छक्के की खुशी मनाते हुए दिखे।दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से जीता मैचअगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने 30 के स्कोर पर कप्तान टेम्बा बावुमा (3) का विकेट खो दिया। वहीं क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो ने 90 रनों की साझेदारी की। डी कॉक ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए जबकि रूसो ने शतक लगाकर टीम को 227/3 के स्कोर तक पहुंचाया। यह रूसो के टी20 करियर का पहला शतक था। उन्होंने 48 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार के स्कोर तक रोहित शर्मा (0) और श्रेयस अय्यर (1) के विकेट गंवा दिए। विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में शीर्षक्रम में खेलने उतरे दिनेश कार्तिक (46) ने उम्दा पारी खेली लेकिन भारतीय टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती चली गई। कार्तिक के अलावा निचले क्रम में दीपक चाहर (31) ने उम्दा पारी खेली। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। तीसरे मैच में शिकस्त के बावजूद भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली।