दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम को डेविड मिलर (David Miller) की शतकीय पारी के बाद भी भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मिलर शतक जड़ने के बाद नाबाद लौटे मगर दक्षिण अफ़्रीकी टीम 16 रनों से हार गई। उन्होंने इस हार और क्विंटन डी कॉक की माफ़ी का खुलासा किया। डेविड मिलर ने कहा कि स्वाभाविक रूप से क्विंटन ने संघर्ष किया लेकिन बल्लेबाजी मैनेज कर हमें एक मौका दिया। वह चौके और छक्के जड़ने में सक्षम खिलाड़ी हैं। यह मैदान पर जाकर गेम में लय हासिल करने के बारे में था। आपने देखा भी कि हम सिर्फ 16 रन पीछे रह गए। गेम के बाद डी कॉक मेरे पास आए और कहा कि अच्छा खेले लेकिन मैं माफ़ी चाहता हूँ। यह एक अच्छा विकेट था, इंडिया ने हमें शुरू से ही दबाव में ला दिया। हमें पहली गेंद से ही मारना था और उस आजादी ने हमें खुद को व्यक्त करने का मौका दिया। यहाँ बारिश हुई थी इसलिए मौसम में नमी थी। हम ज्यादा से ज्यादा पानी पी रहे थे। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज़ में बैटिंग की। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर हासिल किया। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में ही 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी फिफ्टी जमाई। कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे। किसी ने नहीं सोचा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार तरीके से पीछा करेगी।ICC@ICCA brilliant hundred from Miller 🏻#INDvSA | Scorecard: bit.ly/INDvSA-2ndT20I8459358A brilliant hundred from Miller 👏🏻#INDvSA | Scorecard: bit.ly/INDvSA-2ndT20I https://t.co/hMlJxs4OjIजवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट जल्दी गंवाए और बाद में मिलर ने जिम्मेदारी संभाली। वह 46 गेंदों में शतक पूरा करने में सफल रहे। मिलर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ डी कॉक भी क्रीज पर थे। वह 48 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 221 रन बनाए।