IND vs SA : मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग पर भड़के दीपक चाहर, वायरल हुआ वीडियो  

Ankit
मोहम्मद सिराज पर भड़के दीपक चाहर
मोहम्मद सिराज पर भड़के दीपक चाहर

बीते मंगलवार (04 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने फील्डिंग में साधारण सा प्रयास किया, जिसके चलते डेविड मिलर को जीवनदान मिल गया। इस पर गेंदबाज दीपक की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

Ad

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर मिलर ने हवा में शॉट लगाया। मिलर के बल्ले से गेंद अच्छे से कनेक्ट नहीं कर सकी लेकिन इसके बावजूद डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे सिराज तक पहुंच गई। सिराज ने मिलर का कैच तो पकड़ा लेकिन उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया। न सिर्फ इस गेंद पर बल्लेबाज को जीवनदान मिला बल्कि महत्वपूर्ण छह रन भी मिले। इसके बाद गेंदबाज दीपक चाहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी सिराज के इस प्रयास से नाखुश दिखे।

Ad

कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री को टच कर देने के बाद सिराज खुद पर विश्वास नहीं कर सके। वह कैच पकड़ते समय बाउंड्री का सही अंदाजा नहीं लगा सके और यही कारण रहा है कि वह गलती कर बैठे। सिराज की इस गलती पर गेंदबाज दीपक चाहर की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत

वहीं अगर मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए राइली रूसो के शतक (100*) की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19वें ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जहां एक तरफ होल्कर स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन खर्च किए तो दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी अपने विकेट नियमित अंतराल में गंवाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications