भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्हें स्टेडियम में अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया। इशान ने इस दौरान फैन का एक नोट भी शार्दुल ठाकुर को पहुंचाया।दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इशान किशन को अपने फैंस के साथ मिलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ग्राउंड स्टाफ के दो सदस्यों के पैर भी छुए। इशान किशन ने ना सिर्फ अपने प्रशंसकों से बात की बल्कि उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद वो एक फैन का खास नोट शार्दुल ठाकुर को देने भी गए। इस नोट में ‘शार्दुल ठाकुल 54’ लिखा था और इस पर एक दिल भी बना था। वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा,लोकल क्रिकेटर इशान किशन के साथ फैंस की बातचीत। साथ ही इशान ने शार्दुल ठाकुर को एक खास फैन नोट डिलीवर किया। BCCI@BCCIFan interactions with local lad @ishankishan51 P.S. - Also, Ishan delivers a special fan note to @imShard #TeamIndia | #INDvSA12517775Fan interactions with local lad @ishankishan51 👏👏 P.S. - Also, Ishan delivers a special fan note to @imShard ☺️👌 #TeamIndia | #INDvSA https://t.co/6DWYVmNohhबता दें, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 7 विकेटों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। 50 ओवरों के बाद प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट खोकर 278 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। यहाँ से इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया। इशान अपने शतक से केवल 7 रनों से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी संभाले रखी और 113 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीती दिलाई। भारत ने 7 विकेटों से यह मैच जीत लिया। शतक से चूकने के बावजूद इशान की यह पारी घरेलू मैदान पर खास रही।