भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज आखिरी टी20 मुकाबला होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच होगा। पहले दो मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे टी20 में शामिल नहीं होंगे। उन्हें इस मैच से आराम दिया गया है। इसी बीच राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वो नेट्स पर प्रैक्टिस करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में दूसरे टी20 मुकाबले के पहले की कुछ चीजों का जिक्र किया गया है। केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Vlog शेयर किया है। उन्होंने इसका नाम केलॉग दिया है। वीडियो में कई छोटी-छोटी क्लिप्स डाली गई हैं। शुरुआत में वो होटल में एंट्री कर रहे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट और प्लेन में ट्रैवल करने की भी क्लिप्स डाली हैं। उन्हें नेट्स पर स्ट्रेचिंग करते और साथ ही बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postराहुल के इस वीडियो के पोस्ट होते ही फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दीं। उनके इस पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के पापा और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया। उन्होंने एक दिल और साथ में दोनों हाथ उठाकर सेलिब्रेट करने वाली इमोजी भी पोस्ट की।फैंस का कहना है कि राहुल किंग हैं और वो आशा करते हैं कि वर्ल्ड कप में भी वो बेहतरीन प्रदर्शन करें। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत में राहुल का अहम योगदान रहा है। भारतीय टीम पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में तीसरे टी20 मैच से राहुल के साथ-साथ विराट कोहली को भी आराम दिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राहुल की जगह ऋषभ पंत को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था। उन्होंने 28 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक बनाया था। इस सीरीज के पहले उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन दूसरे टी20 में 203 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर, उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।