भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और आगे की योजना के बारे में बताया।कुलदीप यादव ने कहा कि सच कहूं तो बहुत खुश महसूस कर रहा हूँ। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, विकेट एकदम सही था और मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, बस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और अपनी लय पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। ज्यादा न सोचकर मेरा अगला लक्ष्य सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है।गौरतलब है कि भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी इस मुकाबले में फ्लॉप दिखाई दी। कुलदीप यादव ने सही लाइन और लेंथ का इस्तेमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये और प्रोटियाज टीम 99 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का यह न्यूनतम स्कोर था।Naveen Sharma@iamnaveenn100India winning it by 2-1. Kuldeep is the player of the match.#INDvSAIndia winning it by 2-1. Kuldeep is the player of the match.#INDvSAजवाबी पारी में खेलते हुए भारत ने शिखर धवन और इशान किशन के विकेट गंवाए लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। गिल 49 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर ने नाबाद 28 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।