भारतीय वनडे टीम के लिए ना चुने जाने पर Prithvi Shaw ने किया रहस्यमय पोस्ट, चयनकर्ताओं पर कसा तंज 

भारत के एक मैच के दौरान पृथ्वी शॉ
भारत के एक मैच के दौरान पृथ्वी शॉ

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को (Prithwi Shaw) को 2021 के बाद से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। उम्मीद थी कि भारत की एक टीम टी20 वर्ल्डकप के लिए जाने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) में उन्हें मौका मिलेगा लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया है। इसी बीच पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी स्टोरी पोस्ट की है जिसे देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह चनकर्ताओं के लिए एक तंज है।

Ad

शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की। इस स्टोरी में एक लाइन लिखी थी जिसे उनके फैंस शॉ के टीम में सेलेक्शन ना होने से जोड़ रहे हैं। शॉ के पोस्ट में लिखा था,

उनके शब्दों पर भरोसा मत करो, उनके एक्शन पर भरोसा करो, क्योंकि उनके एक्शन बता देंगे कि शब्दों का कुछ मायने नहीं है।

पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी :

souce: Prithwi Shaw Instagram Story
souce: Prithwi Shaw Instagram Story

उनके फैंस बीसीसीआई पर और सेलेक्टर्स पर काफी नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर क्यों शॉ को टीम से बाहर रखा गया है। फैंस का मानना है कि बल्लेबाज को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।

Ad

बता दें, पृथ्वी शॉ 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सफ़ेद गेंद की दूसरे दर्जे की टीम के लिए भी चनयनकर्ता उन्हें विकल्प के तौर पर नहीं देख रहे हैं।

आईपीएल 2022 में भी उन्होंने शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थी लेकिन इसके बाद टायफाइड के कारण उन्होंने कई मैच मिस कर दिए थे। दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने तीन पारियों में 315 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications