आईपीएल (IPL) का क्रेज हम सभी को पता है। इस लीग का क्रेज इतना ज्यादा है कि कई बार मैदान एक खास फ्रेंचाइजी या फिर किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए आईपीएल की वजह से भारतीय दर्शकों ने उनके नाम के नारे लगाए। आईपीएल 2022 का समापन 29 मई को हुआ था लेकिन फैंस पर अभी भी इसका बुखार है। शुक्रवार को राजकोट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (IND vs SA) चौथे टी20 के दौरान सीएसके-सीएसके के नारे लगे।चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी माना जाता है। इस टीम के फैनबेस के पीछे सबसे बड़ी वजह एमएस धोनी हैं, जो टीम के कप्तान भी हैं। धोनी की लोकप्रियता किसी विशेष स्टेडियम या जगह तक सीमित नहीं है। इसी वजह से उनकी टीम कहीं भी खेले, उन्हें हमेशा फैंस का सर्मथन प्राप्त होता है।राजकोट में जब फैंस ने सीएसके-सीएसके के नारे लगाए तो फ्रेंचाइजी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,क्या हमने सीएसके सुना … सीएसकेChennai Super Kings@ChennaiIPLDo we hear CSK… CSK…!#Yellove from Rajkot 🦁14544964Do we hear CSK… CSK…!#Yellove from Rajkot 💛🦁चेन्नई सुपर किंग्स के इसी ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने जवाब देते हुए मैदान के अंदर फैंस द्वारा सीएसके-सीएसके के नारे लगाने वाला वीडियो भी शेयर किया।आप भी देखें वीडियो:Aswath@CricAswath@AsishPritam @ChennaiIPL twitter.com/myself_deena/s…Deena@myself_deenaQuotes il katharubavargalukkaga 🤗https://t.co/XYPGSJxofB twitter.com/ChennaiIPL/sta…2154Quotes il katharubavargalukkaga 🤗💛https://t.co/XYPGSJxofB twitter.com/ChennaiIPL/sta…@AsishPritam @ChennaiIPL twitter.com/myself_deena/s…भारत ने राजकोट में दर्ज की बड़ी जीतचौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ और भारत ने 13 ओवर तक 81 के स्कोर तक चार विकेट खो दिए थे। यहाँ से हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की। पांड्या 31 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कार्तिक ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया और 27 गेंदों में 55 रन बनाये।। इस तरह टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोलकर 169 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 87 रन पर आउट हो गई। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेला जायेगा।