बीते मंगलवार को इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) को 49 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बावजूद भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अच्छे मूड में नजर आए।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें तीसरे मैच के बाद रोहित और कार्तिक आपस में बात कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी बातचीत के दौरान आपस में हँसते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों भारतीय खिलाड़ी मैच के किसी किस्से का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक जोरदार ठहाका लगा रहे हैं। BCCI ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सीरीज जीतने के बाद कार्तिक और रोहित मजेदार पल बिताते हुए।'BCCI@BCCIA dash of laughter does not hurt after the series win! #TeamIndia captain @ImRo45 & @DineshKarthik share a lighter moment. #INDvSA12309832A dash of laughter does not hurt after the series win! ☺️#TeamIndia captain @ImRo45 & @DineshKarthik share a lighter moment. 👍#INDvSA https://t.co/8WcTjcpOSFलम्बे समय से साथ खेलने के चलते रोहित और कार्तिक के बीच काफी अच्छा तालमेल हैं। गौरतलब हो कि ये दोनों खिलाड़ी 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे, जिसे भारत ने जीता था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में भी दोनों साथ में खेलने वाले हैं।भारत ने पहली बार अपने घर पर टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया भारत ने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद से भारतीय सरजमीं पर वनडे या टी-20 प्रारूप में कोई सीरीज नहीं हारी थी। दिलचस्प बात यह है कि प्रोटियाज टीम ने आखिरी बार भारत में एक सीरीज तब गंवाई थी जब सचिन तेंदुलकर ने पुरुषों के वनडे मैचों में पहला दोहरा शतक लगाया था। दूसरी तरफ भारत ने फरवरी 2019 के बाद से घर में एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है।