दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। राहुल ने सूर्यकुमार यादव की पारी को याद करते हुए उनको इस अवॉर्ड का हकदार माना। इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा कि केएल राहुल का बड़प्पन रहा है कि उन्होंने सूर्या की पारी का प्रभाव माना। वह जो भी करते हैं, उसमें बड़प्पन होता ही है।एशिया कप से ही केएल राहुल की फॉर्म खराब चल रही थी और उनके ऊपर सवाल भी खड़े हो रहे थे। राहुल की स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में साधारण स्ट्राइक रेट से टीम को नुकसान ही होना है। राहुल ने इन सभी बातों का जवाब अपने बल्ले से दिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 मुकाबले में 28 गेंदों का सामना कर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह राहुल ने एक बार फिर से अपनी लय प्राप्त कर ली।Sanjay Manjrekar@sanjaymanjrekarVery gracious of KL Rahul to say Surya had a bigger impact on the game. Grace in everything he does! 4473109Very gracious of KL Rahul to say Surya had a bigger impact on the game. Grace in everything he does! 😊सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए 22 गेंदों में ही 61 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। उनकी पारी में और रन जुड़ सकते थे। विराट कोहली ने भी नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इस तरह भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी धाकड़ प्रदर्शन किया। मेहमान टीम ने 3 विकेट पर 221 रन बनाए।