IND vs SA फाइनल की तारीख और वेन्यू, संभावित प्लेइंग 11; लाइव स्ट्रीमिंग व पूरी जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल (Photo Credit: ICC X Handle)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा (Photo Credit: ICC X Handle)

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 68 रन से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। वहीं, प्रोटियाज टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया की कोशिश दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने की होगी। दूसरी तरफ, प्रोटियाज टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना चाहेगी।

Ad

IND vs SA T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

IND vs SA फाइनल मैच कब और कितने बजे से होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच 29 जून, शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे और वेस्टइंडीज के समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच कहां देखें?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। चैनल पर दर्शक हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री का मजा ले सकते हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

फैंस भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications