आज भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्मदिन है। इस खास मौके पर भारतीय टीम ने कोलकाता में उनका जन्मदिन बनाया और राहुल द्रविड़ ने केक काटा। इसकी एक वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सोशल मीडिया पर साझा भी की जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम आज कोलकाता पहुंची। इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ियों के बस से उतरने और होटल में जाने की वीडियो साझा की।इस वीडियो में दिखा कि किस तरह से होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का शानदार स्वागत हुआ। वहीं, आज राहुल द्रविड़ भी 50 साल के हो गए और उन्होंने होटल में पहुंचकर केक काटा। वीडियो शेयर करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने कैप्शन में लिखा,टचडाउन कोलकाता, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए यहां एक विशेष जन्मदिन समारोह। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि भारतीय टीम 2017 के बाद पहली बार ईडन गार्डन्स पर एकदिवसीय मैच खेलने जा रही है। इस मैदान पर भारत को 21 मैचों में से 12 मैचों में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था।वहीं इस सीरीज की बात करें तो भारत श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। गुवाहाटी में हुए पहले मैच में भारत ने 67 रनों से जीत हासिल की। इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी तो वहीं कोहली ने भी जबरदस्त फॉर्म दिखाया। गेंदबाजी में उमरान मलिक ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए। उस मैच में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली थी और इशान किशन को भी प्लेइंग XI से बाहर ही बैठना पड़ा था।