भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) शेष दो मुकाबलों से बाहर हो गए। सैमसन को फील्डिंग करते हुए, घुटने में चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।दरअसल मुंबई में खेले गए टी20 मैच में सैमसन एक गेंद को बाउंड्री रोप से बचाने के चक्कर में अपना घुटना चोटिल करवा बैठे, जिसके बाद उन्हें बचे दो मैचों में बाहर होना पड़ा है, लेकिन इसी बीच संजू सैमसन ने अपनी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खुद को ऑल इज़ वेल करार दिया है।उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, “ऑल इज़ वेल।” View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस प्रतिक्रिया के बाद इतना तो तय है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वो जल्द से जल्द एक बार फिर से मैदान में नजर आ सकते हैं।बीसीसीआई ने दी थी संजू सैमसन के बाहर होने की जानकारीबीसीसीआई ने बुधवार रात को मीडिया रिलीज जारी करते हुए संजू सैमसन के इस सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी थी। साथ ही, उन्होंने रिप्लेसमेंट के रूप में जितेश शर्मा के शामिल किये जाने की भी पुषिट की। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में बताया,टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान बाउंड्री के पास गेंद फील्ड करने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें आज दोपहर मुंबई में स्कैन और विशेषज्ञ की राय के लिए ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।