विराट कोहली के शतक के बाद गौतम गंभीर के कमेंट से फैंस हुए नाराज, ट्विटर पर कर दिया ट्रोल

विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया। विराट कोहली ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और वनडे में एक और शतक लगा दिया। उनके इस शतक के बाद विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना होने लगी जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया है। हालांकि पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कोहली की तुलना सचिन से करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सचिन से कोहली की तुलना नहीं की जा सकती है।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे और टेस्ट करियर में 51 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली के भी अब वनडे में 45 शतक हो गए हैं। उन्होंने भारत में 20 शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि गंभीर ने कहा कि सचिन से विराट कोहली की तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा,

आप विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं कर सकते हैं। सचिन ने उस समय ये शतक लगाए थे जब पांच फील्डर 30 यार्ड सर्कल के अंदर नहीं होते थे।

फैंस ने ट्विटर पर की गौतम गंभीर की आलोचना

वहीं गौतम गंभीर का ये बयान फैंस को पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उन्होंने काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

विराट कोहली से गौतम गंभीर काफी जलन करते हैं।
Ad
कोहली अगर डबल रन लेते हैं तो गंभीर कहते हैं कि उसैन बोल्ट उनसे ज्यादा तेज भागते हैं।
Ad
गौतम गंभीर काफी ज्यादा विराट कोहली की आलोचना करते हैं।
Ad
संजय मांजरेकर और गौतम गंभीर कमेंट्री बॉक्स में एकसाथ बैठे हैं। कोहली और जडेजा फैंस को डरना चाहिए।
Ad
विराट कोहली को एक और शतक लगाते हुए देखते हुए गौतम गंभीर
Ad

कोहली अगर टी20 शतक बनाते हैं तो गंभीर कहते हैं कि सूर्यकुमार यादव ज्यादा तेज बल्लेबाजी करते हैं। वनडे शतक बनाते हैं तो फिर वो सचिन तेंदुलकर को बेहतर बताते हैं। कोहली अगर सांस भी लें तो गंभीर कहते हैं कि बाबा रामदेव ज्यादा बेहतर प्राणायाम करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications