जसप्रीत बुमराह ने पिंक बॉल टेस्ट को लेकर दिया अहम बयान

जसप्रीत बुमराह ने अहम बातों का जिक्र किया है
जसप्रीत बुमराह ने अहम बातों का जिक्र किया है

Ad

रेड बॉल टेस्ट मैच के बाद भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच अब पिंक बॉल टेस्ट मैच होना है। शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला शुरू होगा। टीम इंडिया मानसिक तौर से इस मैच के लिए अडजस्ट हो रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मुकाबले को लेकर एक अहम प्रतिक्रिया दी है।

बुमराह ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के दौरान हमें मानसिक समायोजन करना होगा। लाइट के नीचे खेलना, फील्डिंग और पिंक बॉल से गेंदबाजी करना ऐसी चीजें हैं जिनकी हमें आदत डालने की जरूरत है और हम ट्रेनिंग सेशन में इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं।

बुमराह ने यह भी कहा कि में पिंक बॉल को पकड़ने या गेंदबाजी करने की आदत नहीं है। यह अभी भी हम सभी के लिए काफी नई अवधारणा है और हम हर टेस्ट के साथ सीखने की कोशिश कर रहे हैं।

बुमराह ने कार्यभार को लेकर कहा कि एक बार जब आप एक टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं तो कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए कोई सचेत प्रयास नहीं था। मैं दूसरे दिन (मोहम्मद) शमी के साथ गेंदबाजी करने की योजना बना रहा था लेकिन रोशनी बिल्कुल सही नहीं थी। फिर तीसरे दिन स्पिनरों ने अच्छा काम किया इसलिए मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं थी।

गौरतलब है कि भारतीय मैदानों पर टीम का यह तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला है। इससे पहले कोलकाता और अहमदाबाद में पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए रेड बॉल टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को दबाव में ला दिया है। सीरीज में पिछड़ने के बाद अब मेहमान टीम को बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications