भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में उनकी बढ़त 162 रनों की हो गई है।पहला सत्रभारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक लगाया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हुई और वेस्टइंडीज में 2006 के बाद पहली बार भारतीय ओपनरों ने 100 रनों की साझेदारी निभाई। उस समय वीरेंदर सहवाग और वसीम जाफर ने यह रिकॉर्ड बनाया था। लंच के समय रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे।Sportskeeda@SportskeedaLunch on Day 2! 🍽️A dominating morning session for India with fifties from skipper Rohit Sharma and debutant Yashasvi Jaiswal. How many runs will India score in the first innings? #WIvIND #CricketTwitter5Lunch on Day 2! 🍽️A dominating morning session for India with fifties from skipper Rohit Sharma and debutant Yashasvi Jaiswal. How many runs will India score in the first innings? #WIvIND #CricketTwitter https://t.co/7snwQpU8TMदूसरा सत्रलंच के तुरंत बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और उसके बाद रोहित शर्मा एवं यशस्वी जायसवाल ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा किया और ऐसा करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज और सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।हालाँकि शतक के तुंरत बाद 229 के स्कोर पर रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए और एलिक अथानाज़े ने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग और संजय बांगर (201, वानखेड़े 2002) के नाम था। साथ ही एशिया के बाहर भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर-चेतन शर्मा (213 रन vs इंग्लैंड, 1979) के नाम था।शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 240 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर वह जोमेल वैरिकन की गेंद पर आउट हुए। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने लंच से चाय के बीच 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये।Sportskeeda@SportskeedaTea on Day 2! 🏏India in a commanding position, but West Indies make a breakthrough with two wickets in the session. #IndianCricket #westindies #wivind #cricket twitter.com/i/web/status/1…10Tea on Day 2! ☕️🏏India in a commanding position, but West Indies make a breakthrough with two wickets in the session. ⚡️#IndianCricket #westindies #wivind #cricket twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/yDZ6zi9khRतीसरा सत्रचाय के बाद भारतीय टीम ने 250 का आंकड़ा पार किया और उनकी बढ़त 100 के पार गई। हालाँकि तीसरे सत्र में भारत ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 67 रन बने। स्टंप्स से पहले भारत ने 300 का आंकड़ा भी पार किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 143 एवं विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। भारतीय टीम की बढ़त 162 रनों की हो गई है और तीसरे दिन उनकी नज़रें 300 रनों से ज्यादा की बढ़त पर होगी। Sportskeeda@Sportskeeda𝐀 𝐒𝐭𝐚𝐫 𝐈𝐬 𝐁𝐨𝐫𝐧! Maiden Test on debut #YashasviJaiswal #WIvIND #CricketTwitter586𝐀 𝐒𝐭𝐚𝐫 𝐈𝐬 𝐁𝐨𝐫𝐧! 🌟Maiden Test 💯 on debut 🔥#YashasviJaiswal #WIvIND #CricketTwitter https://t.co/S0DRqT3ktk