भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (WI vs IND) के तीसरे दिन बारिश के खलल के बीच विंडीज टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। भारत की पहली पारी के 438 के जवाब में विंडीज ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक 108 ओवर में 229/5 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 209 रन पीछे हैं।पहला सत्र:दूसरे दिन के स्कोर 86/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 45वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। क्रेग ब्रैथवेट ने किर्क मैकेंजी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन बारिश आने के ठीक पहले मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी (32) को आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया।बारिश के कारण मैच रुकने के समय क्रेग ब्रैथवेट 49 रन बनाकर नाबाद थे और तीसरे दिन के पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने 10.4 में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाये। View this post on Instagram Instagram Postदूसरा सत्र:लंच के बाद क्रेग ब्रैथवेट ने अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और 69वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 150 का आंकड़ा पार किया। हालाँकि 73वें ओवर में 157 के स्कोर पर क्रेग ब्रैथवेट 75 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए और उन्हें सीरीज में लगातार तीसरी बार रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड (16*) और एलिक अथानाज़े (13*) ने चाय तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।चाय के समय विंडीज का स्कोर 86 ओवर में 174/3 था और दूसरे सत्र में उन्होंने 34.2 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाये और एक बड़ा विकेट गंवाया। View this post on Instagram Instagram Postतीसरा सत्र:चाय के तुरंत बाद 87वें ओवर में 178 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा और रविंद्र जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के शानदार कैच की वजह से जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 95वें ओवर में विंडीज के 200 रन पूरे हुए, लेकिन 98वें ओवर में 208 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोशुआ डा सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद बारिश आ गई और फिर से मैच को कुछ देर रोकना पड़ा।बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन उसके बाद विंडीज की टीम को और कोई झटका नहीं लगा। स्टंप्स के समय विंडीज का स्कोर 108 ओवर में 229/5 था और एलिक अथानाज़े 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे सत्र में विंडीज ने 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाये, वहीं तीसरे दिन उन्होंने 67 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये।अब देखते हैं चौथे दिन विंडीज की पहली पारी कहाँ तक जाती है और क्या दूसरी पारी में भारतीय टीम तेज़ बल्लेबाजी करके पारी घोषित करेगी? View this post on Instagram Instagram Post