भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (WI vs IND) के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत को 183 रनों की विशाल बढ़त मिली और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 181/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जीत से आठ विकेट दूर है।पहला सत्र:तीसरे दिन के स्कोर 229/5 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 115.4 ओवर में 255 रनों पर ढेर हो गई। चौथे दिन मेजबानों ने 7.4 ओवर में सिर्फ 26 रनों के अंदर बचे हुए 5 विकेट गंवाए। दिन के पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज़े (37) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बचे हुए चार विकेट लेकर विंडीज को झटका दिया। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए। View this post on Instagram Instagram Postदूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही और 5.3 ओवर में ही 50 रन पूरे हो गये थे। रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में 98 के स्कोर पर वह 44 गेंदों में 57 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट हुए। उनके आउट होने के तुरंत बाद बारिश आ गई और इसी वजह से पहले लंच का फैसला लिया गया। पहला सत्र खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 37 और शुभमन गिल खाता खोले बिना नाबाद थे। View this post on Instagram Instagram Postदूसरा सत्र:लंच के बाद बारिश के कारण दूसरा सत्र थोड़ी देर से शुरू हुआ लेकिन सिर्फ 3 ओवर के बाद फिर से बारिश आ गई और उसके बाद पूरे सत्र में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। भारतीय टीम ने सिर्फ 12.2 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, जो एक पारी में सबसे तेज़ 100 रनों का नया विश्व रिकॉर्ड है। 13वें ओवर में ही 102 के स्कोर पर जोमेल वैरिकन ने यशस्वी जायसवाल (30 गेंद 38) को आउट किया और भारत को दूसरा झटका लगा। मैच रुकने के समय भारत का स्कोर 15 ओवर में 118/2 था और शुभमन गिल 10 एवं इशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद थे। View this post on Instagram Instagram Postतीसरा सत्र:चाय के बाद भारत ने 24 ओवर में 181/2 के स्कोर पर पारी घोषित की। इशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शुभमन गिल (29*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई।बड़े लक्ष्य के जवाब में विंडीज की शुरुआत धीमी और संभली हुई रही, लेकिन 18वें ओवर में 38 के स्कोर पर क्रेग ब्रैथवेट (28) और 20वें ओवर में 44 के स्कोर पर किर्क मैकेंजी (0) को आउट करके रविचंद्रन अश्विन ने मेजबानों को झटका दिया। हालाँकि इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल (24*) और जर्मेन ब्लैकवुड (20*) ने टीम को चौथे दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया।अब देखते हैं कि आखिरी दिन क्या बारिश भारत को जीतने का मौका देती है या वेस्टइंडीज की टीम कोई चमत्कार करेगी? View this post on Instagram Instagram Post