वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होकर बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने अब रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर इसका ऐलान किया है। हेमस्ट्रिंग चोट के कारण सुंदर बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई बताया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को हेमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। फील्डिंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ। कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज से वह बाहर हो गए हैं। ऑल इंडिया सलेक्शन कमेटी ने कुलदीप यादव को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।भारतीय टी20 टीम कुछ इस प्रकार हैरोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, कुलदीप यादव।भारतीय टीम के साथ चोट की समस्या कुछ समय से रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए। वह एकदिवसीय सीरीज में एक मैच खेले थे। उनके अलावा अक्षर पटेल कोरोना वायरस के बाद ठीक से रिकवर नहीं हो पाए हैं। वह भी पुनर्वास से गुजर रहे हैं। ऐसे में तीन खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।BCCI@BCCI NEWS : Washington Sundar ruled out of @Paytm #INDvWI T20I series. The #TeamIndia all-rounder suffered a left hamstring muscle strain during fielding in the third ODI against the West Indies played at the Narendra Modi Stadium on Friday. More Details 10:01 AM · Feb 14, 20221669122🚨 NEWS 🚨: Washington Sundar ruled out of @Paytm #INDvWI T20I series. The #TeamIndia all-rounder suffered a left hamstring muscle strain during fielding in the third ODI against the West Indies played at the Narendra Modi Stadium on Friday. More Details 🔽खबरों के अनुसार वॉशिंगटन सुंदर को अभी रिकवर होने के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। उनको बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर पुनर्वास करना होगा। वह ठीक होने के बाद ही मैदान पर आने के योग्य होंगे। एक दिन पहले ही उनको आईपीएल अनुबंध मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर को टीम में शामिल किया है।भारत और वेस्टइंडीज की टीमें कोलकाता में हैं। पहला टी20 मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा।