IND vs WI: मुंबई वनडे में गेंद पकड़ने के लिए कप्तान कोहली और जडेजा के बीच मैदान पर लगी रेस

Enter caption

सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। भारत की जीत के नायक बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायडु रहे। दोनों बल्लेबाजों के शानदार शतक की मदद से भारतीय टीम ने 377 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरी टीम सिर्फ 153 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग भी शानदार रही, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को मुकाबले से बाहर कर दिया। इस बात का अंदाज़ा एक वीडियो से लगाया जा सकता है जिसमें कोहली और जडेजा के बीच गेंद पकड़ने के लिए रेस हो गई।

Ad

दरअसल पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेला। गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर बढ़ रही थी, तभी भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने गेंद के पीछे दौड़ लगा दी। एक बार तो लगा कि दोनों खिलाड़़ियों में पहले गेंद तक पहुंचने की रेस लगी हुई है और दोनों ही बड़ी तेजी से गेंद के पीछे थे। गेंद जैसे ही बाउंड्री के नजदीक पहुंची तो जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगायी और गेंद को कब्जे में ले लिया। इस पर कोहली ने संयम दिखाते हुए अपनी गति पर ब्रेक लगाए और जैसे ही जडेजा ने गेंद पकड़कर कोहली की तरफ फेंकी, कोहली ने तेज थ्रो धोनी की तरफ उछाल दिया। इस तरह से जहां बल्लेबाज को 4 रन मिलने वाले थे, उसे सिर्फ 2 रनों से संतोष करना पड़ा। वहीं इस फील्डिंग से भारतीय टीम ने अपने फिटनेस स्तर की एक झलक भी पेश कर दी।

भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के 2 मुख्य बल्लेबाजों को रन आउट किया, जिससे वेस्टइंडीज की टीम आखिर तक इन झटकों से नहीं उबर पायी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications