Abhishek Sharma & Shubman Gill Post Yuvraj Singh Reaction: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम सीरीज के पहले मुकाबले को भले ही हार गई थी, लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की और मेजबानों को 100 रन से मैच हरा दिया। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा का रोल सबसे अहम रहा। जिन्होंने अपने दूसरे इंटरनेशनल मुकाबले में ही शतक जड़ दिया। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में धमाल मचा रही है। आपको बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों सालों तक साथ ट्रेनिंग की है और आज दोनों साथ मिलकर भारत के लिए खेल रहे हैं। खास बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों को भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने तैयार किया है।शुभमन-अभिषेक के सामने बॉलीवुड के हीरो भी फेलशुभमन गिल और अभिषेक शर्मा इस वक्त जिम्बाब्वे में मौजूद हैं। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाना है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे में घूम रहे हैं। इसी बीच अभिषेक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया शुभमन गिल के साथ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। फैंस दोनों की तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो में दोनों खिलाड़ी किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के साथ फोटो शेयर नहीं की है। वह पहले भी उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postपोस्ट पर आया युवी का खास कमेंटअभिषेक शर्मा का पोस्ट अभी बवाल मचा ही रहा था कि इसी बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करके चार चांद लगा दिए। युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तस्वीर पर 'Thugs of Punjab' लिखा है। युवी के इस कमेंट को हजारों फैंस ने लाइक किया है। युवराज आए दिन इन दोनों के पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते रहते हैं। युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके पोस्ट और कमेंट काफी मजेदार होते हैं।गिल के बल्ले से जड़ा शतकअभिषेक शर्मा ने इस सीरीज से पहले मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच में वह बिना खाता खोले ही डक पर आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया, लेकिन सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों पर शतक जड़ डाला और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शुभमन गिल के बल्ले से इस मैच में शतक जड़ा था। इस बात से ही यह पता लगता है कि दोनों खिलाड़ी कितने अच्छे दोस्त हैं। आम तौर पर बल्लेबाज अपने बल्ले से दूसरे खिलाड़ियों को खेलने नहीं देते हैं।