IND vs ZIM : शुभमन गिल का बल्ला लेकर अभिषेक शर्मा ने लगाया शतक, युवा बल्लेबाज ने बैट उधार लेने की बताई बड़ी वजह

अभिषेक शर्मा ने यूज किया शुभमन गिल का बैट (Photo Credit - @BCCI/GETTY)
अभिषेक शर्मा ने यूज किया शुभमन गिल का बैट (Photo Credit - @BCCI/GETTY)

Abhishek Sharma hits century with Shubman Gill Bat : जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मैच के बाद बताया कि वो इस मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से खेल रहे थे। अभिषेक शर्मा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें लगता है कि उनके ऊपर दबाव है और उन्हें परफॉर्म करना है तो फिर वो शुभमन गिल का बल्ला ले लेते हैं।

Ad

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। अपने डेब्यू मुकाबले में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे थे और खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरे ही मैच में शतक जड़ दिया।

शुभमन गिल का बल्ला मेरे लिए काफी लकी है - अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने अब खुलासा किया है कि वो शुभमन गिल के बल्ले से खेल रहे थे और इसी वजह से शतक लगा पाए। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

हम दोनों का सफर काफी शानदार रहा है। जब हमने खेलना शुरु किया था तो लगभग 10-11 साल के थे और अंडर-12 के दिनों से हम साथ खेल रहे हैं। हम दोनों का एकमात्र लक्ष्य भारत के लिए खेलना था। मैंने पहले भी बताया था कि मुझे मेरे सेलेक्शन की जानकारी सबसे पहले शुभमन गिल ने ही दी थी। वो काफी ज्यादा खुश थे। मैंने आज उनके बल्ले से खेला और ये काफी सही साबित हुआ। बल्ला देने के लिए उनको विशेष धन्यवाद। अंडर-12 के दिनों से ही मैं यह कर रहा हूं। जब भी मुझे लगता है कि प्रेशर गेम है या फिर इस मैच में मुझे परफॉर्म करना है तो फिर मैं उनका बैट ले लेता हूं। आईपीएल में भी मैंने उनका बल्ला लिया था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 100 रन से जीत हासिल की। इस जीत में सबसे अहम योगदान अभिषेक शर्मा का ही रहा जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications